सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर शहर के कोतवाली थाने में घर में घुसकर मारपीट व छेड़खानी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीकर शहर निवासी एक युवक ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है कि आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपने घर के सामने था। इसी बीच अजहरुद्दीन, नजमुद्दीन सजाउद्दीन, नजमुद्दीन, गुलामुद्दीन समेत आधा दर्जन से अधिक लोग आ गए। जिन्होंने पहले उन्हें गाली दी और फिर मारपीट करने लगे।
इसके बाद सभी एक साथ युवक के घर में घुस गए। जिसने युवक के दोनों बेटों पर भी हमला कर दिया। इसके बाद सजाउद्दीन ने युवक की बहू को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और फिर सजाउद्दीन व गुलामुद्दीन ने बहू के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. युवक की पत्नी बीच-बचाव करने आई तो बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। जाते समय बदमाशों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी तभी उन्हें शांति मिलेगी। जांच अधिकारी राधेश्याम मीणा का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।