सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर खिरनी क्षेत्र के जोलंदा पंचायत के महेश्वरा गांव में डामर सड़क बनाने का काम किया जा रहा है, साथ ही गांव में नाले पर पानी की निकासी के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा किया जा रहा काम इसलिए बंद कर दिया गया है क्योंकि नाले पर पुलिया का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया था. गांव के रतन लाल मीणा, घासी लाल बैरवा, प्रेमराज बैरवा, मोरपाल बैरवा, कैलाश प्रजापत, कांग्रेस के देहात क्षेत्र सवाई माधोपुर के प्रखंड अध्यक्ष सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में गांव बरोदिया, डीडवाड़ी, महेश्वरा के बीच में आदि में पानी आता है जो पुलिया में लगाए जा रहे छोटे पाइपों से ठीक से नहीं निकल पाएगा। जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए काम बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि छोटे पाइप लगाने से बारिश का पानी पूरी तरह नहीं निकल पाएगा। इससे मोहल्ले में ही बारिश का पानी भर जाएगा।
ग्रामीणों ने पुलिया में बड़े पाइप लगाने की मांग की है। ताकि बारिश के पानी की निकासी ठीक से हो सके। गौरतलब है कि जोलंदा गांव के ढील बांध नहर से डोबरा गांव तक 28 करोड़ की लागत से लगभग 8 किलोमीटर लंबी डामर सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसके तहत महेश्वरा गांव में नाले पर पुलिया का निर्माण नहीं हो रहा है. मानदंडों के अनुसार बनाया गया। है। जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कार्य भी धीमी गति से किया जा रहा है. तथा निर्माण कार्य अभी लम्बित है, जबकि पूर्ण होने की तिथि 21 जुलाई 2023 है ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचित कर बड़े पाइप लगाने की मांग की है.