चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क,केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं। उनके खेलो इंडिया की तर्ज पर आज से विधायक खेल महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पीयूष चावला, कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल और राकेश नरवाल शामिल होने वाले हैं. इस प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज उद्घाटन सत्र में करीब 15 से 20 हजार लोगों के लिए भोजन बनाया जाएगा। इसके अलावा शेष चार दिनों में 15 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा। इसके लिए शहीद मेजर नटवर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान की सफाई की गई।
Jaipur रक्षाबंधन पर महिलाओं को स्मार्टफोन खरीदने के पैसे ट्रांसफर करेगी गहलोत सरकार
खेल महाकुंभ के संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौर ने बताया कि विधायक खेल महोत्सव का आयोजन 10 से 14 जून तक किया जायेगा. आज उद्घाटन समारोह में कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहेंगे. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा आयोजित किए जा रहे इस खेल महोत्सव में 170 टीमों ने क्रिकेट में पंजीकरण कराया है। वॉलीबॉल में 70, कबड्डी में 95 और रस्साकशी में 85 टीमों (जिसमें 45 महिला टीम शामिल हैं) का पंजीकरण कराया गया है। इस तरह इस खेल प्रतियोगिता में पांच हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
नगर महामंत्री अनिल इनानी ने बताया कि उद्घाटन में पूरी विधानसभा से करीब 15 से 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में खाने की कमी न हो इसके इंतजाम किए जा रहे हैं। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने खेल प्रतियोगिता में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के भोजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी है. पहले दिन शहीद मेजर नटवर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खाली मैदान की सफाई कर वहां भोजन की व्यवस्था की गई। इसके अलावा रोजाना करीब 500 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा, जिसकी व्यवस्था स्कूल के अंदर खाली बरामदे में की जा रही है।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट के लिए चार मैदान, कबड्डी के लिए आठ, वॉलीबॉल के लिए तीन और रस्साकशी के लिए दो मैदान बनाए जा चुके हैं और तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सभी मैच डे नाइट में होंगे। इसके लिए रोशनी की भी काफी अच्छी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी खिलाड़ी के खेल में कोई बाधा न आए।
Jaipur केसी वेणुगोपाल बोले- पायलट नहीं बना रहे दूसरी पार्टी, ये सिर्फ अफवाह; बदलाव के विकल्प पर हम कर रहे मंथन
संयोजक प्रवीण सिंह राठौड़ ने कहा कि खेल महाकुंभ परिसर में गुंबद लगाया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। उसके लिए एक प्रदर्शनी लगाई गई है। उद्घाटन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम डाक, कपासन विधायक अर्जुनलाल जिंगर, जिला प्रधान सुरेश धाकड़, बड़ीसाद्री विधायक ललित ओस्तवाल, पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा मौजूद रहेंगे.