Kota आठ साल की बालिका को शराबी पिता मारता, बेचने की धमकी देता, केस दर्ज

You are currently viewing Kota आठ साल की बालिका को शराबी पिता मारता, बेचने की धमकी देता, केस दर्ज

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा  के कुन्हाड़ी इलाके की रहने वाली एक आठ साल की बालिका के साथ उसका शराबी पिता आए दिन मारपीट करता और बेचने की धमकी देता। पड़ोसियों ने बच्ची को सीडब्ल्यूसी तक पहुंचाया। उसे शेल्टर होम भिजवाया गया है। सीडब्ल्यूसी के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि एक आठ साल की निराश्रित बच्ची जो कुन्हाड़ी की रहने वाली है को पड़ोसी लेकर आए थे। उन्होंने बच्ची को थाने पहुंचाया जहां से पुलिस बच्ची को सीडब्ल्यूसी के समक्ष लाए।

जानकारी लेने पर सामने आया कि बालिका के एक भाई और बहन और है। उसकी मां छोटी बहन को लेकर घर छोड़कर चली गई और दूसरी जगह रह रही है। पिता के पास 13 साल का लडका और 8 साल की लडकी रह गई। पिता शराब का आदी था। शराब पीकर दोनों बच्चों को मारता था और बार बार कहता था कि वह डेढ़ लाख रूपए में उन्हें बेच देगा। इधर, पड़ोसियों को बच्चों से मारपीट की जानकारी लगी तो उन्होंने उनके रेस्क्यू का प्लान बनाया। इसके बाद वह उस मकान पर पहुंचे तो बच्ची मिली। बच्ची को लेकर वह थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को संरक्षण में लिया। विमल चंद जैन ने बताया कि बालिका की सामाजिक रिपोर्ट बनाने और उसका आधार कार्ड बनाने के लिए बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अजीत शर्मा और बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा को निर्देश दिए है। साथ ही बालिका को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें:  Bikaner ननिहाल आये 9 साल के बच्चे को बस ने कुचला, देशनोक में हंगामा

Leave a Reply