झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मां-बेटे का शव परिजनों को सौंप दिया गया. गुढ़ा थाना क्षेत्र के बजवा बस स्टैंड के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटे दोनों की मौत हो गई. इस हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। दोनों का इलाज जयपुर में चल रहा है। महेंद्र सैनी पुत्र गुड़ा निवासी 35 वर्षीय डूंगराम सैनी परिवार सहित झुंझुनूं की तरफ से कार से अपने गांव जा रहा था. बाजवा बस स्टैंड के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में 30 वर्षीय दीपिका उर्फ डिंपल पत्नी महेंद्र सैनी और साढ़े तीन वर्षीय जेश सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला का पति महेंद्र व उसका डेढ़ साल का बेटा हितेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीण घायलों को निजी वाहन से बीडीके अस्पताल झुंझुनू ले गए। जहां से गंभीर होने पर दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मां-बेटे के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम किया गया। दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। महेंद्र सैनी बैंक ऑफ बड़ौदा में बिसाऊ की ड्यूटी करते हैं और परिवार सहित बिसाऊ में रहते हैं. शुक्रवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद देर शाम परिवार सहित अपने गांव गुडा जा रहे थे. अपने गांव आते समय बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। महेंद्र सैनी की चार साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद महेंद्र अपनी पत्नी दीपिका के साथ बिसाऊ में रहने लगा। शुक्रवार की शाम गांव लौट रहा था। बड़े बेटे की मौत और छोटे को चोट के निशान देख पिता बेहोश हो गया। बीडीके अस्पताल में बड़े बेटे जेश और गंभीर रूप से घायल छोटे बेटे की मौत देख पिता महेंद्र सैनी बेहोश हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें सांत्वना दी।