Dholpur में गंदगी से अटे पड़े शहर के प्रमुख नाले, खानापूर्ति में ही लगी नप

You are currently viewing Dholpur में गंदगी से अटे पड़े शहर के प्रमुख नाले, खानापूर्ति में ही लगी नप

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,नगर परिषद क्षेत्र में बने नालों में जमा गंदगी मानसून में लोगों के लिए परेशानी का सबब न बने. नगर परिषद द्वारा अभी तक एक भी नाले की सफाई शुरू नहीं की गई है। नप परिषद प्रशासन का कहना है कि नालों की सफाई के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही मानसून से पहले नालों की सफाई का काम किया जाएगा.

ऐसे में नालों की स्थिति को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर परिषद कितनी जिम्मेदार है. कहीं नालियां कचरे से अटी पड़ी हैं तो कहीं इतनी गाद जमा हो गई है कि पानी नहीं निकल पा रहा है। कहने को नगर परिषद क्षेत्र में 19 बड़े व छोटे नाले हैं। जिला अस्पताल व हरदेव नगर तिराहे, बड़ी मैदान के पास निकलने वाले सभी नालों का यही हाल है, इसके अलावा अधिकांश छोटे नालों का भी यही हाल है. जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाएगी।

यह भी पढ़ें:  Dholpur में चारों थानों के थाना अधिकारियों और सर्किल अधिकारी बदले, सड़कों पर गश्त के लिए निकली पुलिस

Leave a Reply