Bharatpur रीट जांच में ईडी के रडार पर डाॅ. बनयसिंह, दाे दिन में 15 घंटे पूछताछ

You are currently viewing Bharatpur रीट जांच में ईडी के रडार पर डाॅ. बनयसिंह, दाे दिन में 15 घंटे पूछताछ

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर रीट परीक्षा में घोटाले की जांच कर रहे इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट के रडार पर भरतपुर के डाॅ. बनयसिंह भी है। ईडी ने पिछले दिनाें 5 और 6 जून काे उनसे 15 घंटे पूछताछ की। घर की तलाशी भी ली। कुछ दस्तावेज भी ईडी के अधिकारी साथ ले गए हैं। परमिशन के बाद ही मुख्यालय छाेड़ने तथा ज़रुरत पड़ने पर दिल्ली आने काे ताकीद किया है। कालेज लेक्चरर डाॅ. बनयसिंह फिलहाल सांगानेर कालेज में पोस्टेड हैं और रुक्टा के महासचिव और राजीव गांधी स्टडी सर्किल के स्टेट कार्डिनेटर हैं। रूक्टा और स्टडी सर्किल से जुड़े कुछ लाेगाें पर रीट पेपर लीक में शामिल हाेने के आराेप लगे हैं।

यह भी पढ़ें:  Udaipur बापू बाजार में चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना, चार लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी

इस कारण डाॅ. बनयसिंह भी ईडी की जांच दायरे में हैं। ईडी ने 5 जून काे जयपुर जगतपुरा स्थित उनके आवास पर तलाशी ली और करीब 10 घंटे पूछताछ की। अगले दिन 6 जून काे डाॅ. बनयसिंह काे ईडी ने आफिस बुलाया और करीब 5 घंटे पूछताछ की। पेपर लीक में रुक्टा और राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुडे़ कुछ लाेगाें के नाम सामने आ रहे हैं। यद्यपि डाॅ. बनयसिंह पहले से ही रीट परीक्षा में किसी प्रकार का संबंध नहीं हाेने की बात कहते हैं, लेकिन आराेप लगते रहे हैं कि डाॅ. बनयसिंह अप्रत्यक्ष रूप से जुडे़ रहे। टीए/डीए सहित कुछ अलाउंस उठाए । इस कारण ईडी ने उनसे डाॅ. बीएस बैरवा, सुभाष यादव, प्रदीप पाराशर, ध्यानचंद गाेठवाल, डीपी जाराेली, अरविंद सेंगवा, रामकृपाल मीणा आदि के विषय में पूछा। डाॅ. बनयसिंह की प्रापर्टी से संबंधित भी सवाल किए गए।

यह भी पढ़ें:  Jaipur में 6 साल की बच्ची से रेप चाचा ने अकेला पाकर की दरिंदगी, मां को बोली- पेट में हो रहा है दर्द

Leave a Reply