बीकानेर न्यूज़ डेस्क, औपनिवेशीकरण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों में एक जून 2023 से सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के दिन से ही समस्त पेंशन लाभ की स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए IFMS 3.0 का उपयोग करते हुए पूरी प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करना होगा।
कालोनाईजेशन विभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रवण कुमार हटिला ने कहा कि संबंधित अधिकारी विभाग के सेवानिवृत्त कर्मियों को इस संबंध में अवगत कराकर कार्रवाई करें. यदि इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है और सेवानिवृत्ति लाभ के भुगतान में देरी के कारण ब्याज देयता आदि बनती है तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। ई-पेंशन संचालन में किसी प्रकार की समस्या के समाधान के संबंध में कार्यालय की लेखा शाखा से संपर्क किया जा सकता है।