Bharatpur पुलिस की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत

You are currently viewing Bharatpur पुलिस की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर नेशनल हाइवे 21 पर डहरा मोड और पहरसर के बीच राजस्थान पुलिस की तैयारी के लिए दौड़ कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जहां 23 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे को देख घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। समीपवर्ती लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल खेमचंद शर्मा ने बताया कि गांव नगला डिप्टी निवासी कुलदीप सैनी पुत्र संतोष राजस्थान पुलिस की तैयारी कर रहा था।

कुलदीप शुक्रवार सुबह रोजाना की तरह दौड़ लगाने के लिए घर से निकला। वही जब कुलदीप एनएच 21 पर डहरा और पहरसर के बीच चौहान ढाबा के समीप पहुंचा। जहां कुलदीप को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जहां कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। समीपवर्ती लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से मृतक के शव को नदबई सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर मृतक युवक के परिजन सीएचसी पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें:  Sawaimadhopur विधायक बैरवा ने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को लगाई फटकार

Leave a Reply