Alwar इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम, गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं

You are currently viewing Alwar इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम, गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं

अलवर न्यूज़ डेस्क, कारपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण एवं सीएससी के तहत ग्रामीणों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत ग्रामीण जनता को आधुनिक तकनीकी ज्ञान के अभाव में पूंजी निवेश करते हुए भोले-भाले लोग साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं। इन सब से बचाने और लोगों को जागरूक करने के लिए सीएससी वीएलई गोकुल चंद सैनी डिजिटल वैन के माध्यम से गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।

गोकुल सैनी ने कहा कि ग्रामीणों को बीमा, बैंक, पूंजी बाजार, साइबर सुरक्षा, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योजना, मानधन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी जा रही है. जिससे ग्रामीणों को निवेश करते समय विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए और साइबर का शिकार बनने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  200 कड़नाथ मुर्गे के बराबर होती है दुनिया के सबसे महंगे मुर्गे की कीमत, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

जानकारी के अभाव में गांव के मासूम लोग साइबर का शिकार हो जाते हैं, जिसके बारे में बानसूर के गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply