हरियाणा बिश्नोई समाचार फतेहाबाद निवासी विजयलक्ष्मी बिश्नोई सुपुत्री श्री प्रेमजी बिश्नोई व दोहती श्री कृष्ण चंद्र बैनीवाल (पूर्व सरपंच), ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 233वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे समाज और प्रदेश का नाम गर्व से ऊँचा किया है।
विजयलक्ष्मी की इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है। समाज के लोगों ने उन्हें बधाइयों से नवाज़ा और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। यह सफलता उनके अथक परिश्रम, समर्पण और मजबूत आत्मविश्वास का प्रतीक है।
अब IAS अधिकारी बनने जा रहीं विजयलक्ष्मी ने कहा कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन परिवार और शिक्षकों के सहयोग से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने युवाओं को मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।
गांव और समाज के वरिष्ठ जनों ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विजयलक्ष्मी आज की बेटियों के लिए एक प्रेरणा हैं। उनके इस योगदान से समाज में शिक्षा और जागरूकता की नई लहर दौड़ेगी।
एक टिप्पणी भेजें