हेमगूड़ा के दिनेश विश्नोई ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, UPSC 2024 में हासिल की 265वीं रैंक


राजस्थान बिश्नोई समाचार जालोर भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों में राजस्थान जालोर जिले के हेमगूड़ा गाँव के दिनेश विश्नोई सुपुत्र श्री हापू राम बेनीवाल ने 265 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिनेश की इस ऐतिहासिक सफलता से सांचौर सहित पूरे जालौर जिले में खुशियां हर्ष की लहर दौड़ गई है।

सादा जीवन और उच्च विचारों वाले दिनेश ने कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस सफलता पर परिजनों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं।

स्थानीय नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भी दिनेश की इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

दिनेश की सफलता से क्षेत्र के युवाओं को सिविल सेवा जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी।

Post a Comment

और नया पुराने