महाराष्ट्र बिश्नोई समाचार मुंबई रामनवमी के दिन श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के नाम भजन शंध्या का आयोजन तपो भूमि नायगांव में किया गया रात जागरण और सुबह हवन आचार्य स्वामी भागीरथ दास के हाथो पहाल बनाया गया उसके बाद धर्म सभा आयोजन हुआ उस मेँ वसई की विधायक स्नेहा दुबे पंडित भी पहुंची ऊन का स्वागत बिश्नोई समाज ही परम्पारिक वेशभूषा मेँ नारी शक्ति ने जाम्भाणी और गुलदस्ता दें के किया उन्होने कहाँ की बिश्नोई समाज वन्यजीवों और पर्यावरण सरक्षण के लिए हमेशा काम करता आया हैँ.।
आगे जब कभी समाज को जरूरत होंगी तो मेँ समाज के साथ खड़ी रहूंगी और सरकार की सभी योजनाओं के बारे मेँ भी सभी को अवगत करवाया. जनक वैयास ने अपने पिता की समृति मेँ भवन बनाने घोषणा की और समाज मेँ जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया. पूर्व विधायक लोहावट किशनाराम बिश्नोई ने समाज मेँ फैली हुई कुर्तीया को बंद करने और समाज को एकजुट रहने को कहाँ संगठन मेँ ही शक्ति हैँ का नारा दिया. जाम्भाणी साहित्य अकादमी के पदाधिकारी ओमप्रकाश ढाका ने आये हुए सभी अथितियों को जाम्भाणी साहित्य और जम्भेश्वर भगवान की जीवनी भेंट की राजवीर बिश्नोई ने लोगों को योग का महत्व बताया और सभी लोगों को योग भी करवाया उस साथ मंच संचालन किया बहुत ही शानदार तरीके से किया गया और जागरण का आयोजन मालाणी सांचोरी समूह पालघर के द्वारा किया गया. हीरालाल ईराम तपो भूमि नायगांव ट्रस्ट अध्यक्ष ने पधारें हुए हजारों की संख्या मेँ श्रद्धांलुओं को आभार जताया.
ये रहें मौजूद..
पाली जिलाध्यक्ष फगलूराम बिश्नोई, डीआरआई सत्यनारायण बिश्नोई,विनय पाटिल, सुरेश प्रजापत, भाजपा प्रदेश संयोजक उत्तम नायर ,
बिश्नोई समाज मुंबई के अध्यक्ष जालाराम बिश्नोई , नारायण ढाका,पारसमल खिलेरी, हरीश साहू, जगदीश बेनीवाल,सोहनलाल जैन, जयेश माली, बाबूलाल भादू,,पपुराम ढाका, सुनील गोदारा, दिनेश गोदारा,बकसाराम मांझु, मेघराज खिलेरी, करनाराम बिश्नोई, लक्ष्मण करीर, श्रीराम पंवार वृक्षमित्र हरिराम बिश्नोई के साथ कई विरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहें..
एक टिप्पणी भेजें