समराथल फाउंडेशन कार्यकारिणी का गठन एडीएम बने पुनः निर्विरोध अध्यक्ष
राजस्थान बिश्नोई समाचार नेटवर्क मोहनलाल खिलेरी सोनङी (सामाजिक लेखक) धोरीमन्ना जरूरतमंद एवं सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े हुए परिवारों के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को नीट, आईआईटी, आरएएस, आईएएस विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 8 वर्षों से प्रतिभाओं को मौका देने वाली समराथल फाउंडेशन सोसाइटी की साधारण सभा की बैठक प्रधान कार्यालय शिक्षा सदन बासनी वेंदा में संपन्न हुई जिसमें अंतिम सौर पर बैठे प्रतिभाशाली जरूरतमंद तक फाउंडेशन की पहुंच सुनिश्चित करते हुए उनका आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण अवसर उपलब्ध करवाने एवं हर क्षेत्र में सफलता दिलाना ही समिति का मुख्य लक्ष्य है।
समराथल फाउंडेशन की साधारण सभा में भगवानाराम मांजू सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक, प्रदीप खावा, आर के खीचड़ सेवानिवृत्ति चीफ इंजीनियर, हुकमाराम सींवर सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ मंगलाराम डीन कला संकाय जेएनवीयू जोधपुर के सानिध्य में कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें ओमप्रकाश बिश्नोई अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अध्यक्ष, डॉ पुष्पेंद्र जाणी महासचिव, जयप्रकाश खिलेरी कोषाध्यक्ष सहित 29 सदस्य कार्यकारिणी का 5 साल के कार्यकाल के लिए निर्विरोध गठन किया गया।
नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीमंहत स्वामी शिवदास महाराज ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़े इसको लेकर सोसाइटी में जो काम किया है वह प्रशंसा योग्य है आने वाले समय में समाज के प्रतिभाशाली जरूरतमंद कोई भी प्रतिभा पीछे नहीं रहे इससे बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता।
समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि जरूरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी को लेकर समराथल फाउंडेशन का गठन किया गया जिसमें प्रतिवर्ष प्रतिभाशाली जरूरतमंद विद्यार्थियों का परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है।
राजस्थान के विभिन्न जिलों के अधिक से अधिक जरूरतमंद प्रतिभाशाली परिवारों तक पहुंचने के लक्ष्य को लेकर कार्य करने वाली संस्था समराथल फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2017 में समाज के उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन में शुरू की गई जो अब तक कुल समाज के ज़रूरतमंद और प्रतिभाशाली बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
समराथल फाउंडेशन से अभी तक 200 से ज़्यादा बच्चों का सरकारी मेडिकल और इंजीनियर कॉलेज में चयन एवं 700 से ज़्यादा बच्चों का वेटेनरी, डेंटल, बीएससी नर्सिंग एवं अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में चयन हुआ है इसके अलावा संस्थान से चयनित 100 से ज़्यादा बच्चे विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रहे है। प्रतिभाओं का नीट व आईआईटी में चयन करवा कर जरूरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के जीवन को सफल बना चुके हैं।
अध्यक्ष बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित नियमों के अनुसार चयन करके निशुल्क कोचिंग की सुविधाएं दिलवाई जाती। जिन प्रतिभाओं के परिवारों की आर्थिक स्थिति अत्यंत प्रतिकूल होने के कारण उनकी अकादमिक शिक्षा भी फाउंडेशन द्वारा वहन की जाती।
कुछ प्रतिभाओं के परिवार उनके खाने, रहने का खर्चा तो वहन कर सकते हैं लेकिन महंगे कोचिंग संस्थानों में अपनी प्रतिभाओं को पढ़ाने में असमर्थ है ऐसे परिवारों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए समराथल फाउंडेशन द्वारा निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाती है।
समराथल फाउंडेशन की वर्ष भर की गतिविधियों को अंतिम रूप देने एवं समिति का अपना संस्थान निर्माण व नवीन कार्यकारी को लेकर साधारण सभा की बैठक में पांच महिलाओं की नियुक्ति भी कार्यकरणी में की गई
समराथल फाउंडेशन की साधारण सभा नवनिर्मित भवन के ऑडिटोरियम में देश विदेश से पधारे समाज के संत, समराथल भामाशाह, समराथल सदस्यों, व प्रबुद्धजनों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें डॉ धर्मपाल विश्नोई द्वारा प्रगति रिपोर्ट, महासचिव डॉ पुष्पेंद्र जाणी द्वारा तीन साल के कार्यकाल की विस्तृत रिपोर्ट व कोषाध्यक्ष जयप्रकाश खिलेरी द्वारा आर्थिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई इसके अलावा समाज के भामाशाह व कार्यकरणी के सदस्यों द्वारा अपने उद्धबोधन द्वारा समराथल के अब तक कि प्रगति नए आयाम स्थापित ओर आगे के लक्ष्यो पर अपना प्रकाश डाला।
एक टिप्पणी भेजें