प्रकृति बचाओ आन्दोलन का नागौर बंद सफल रहा
पेड़ सुरक्षा कानून बनाओ के नारों से गूंज उठा शहर
पर्यावरण संरक्षण की केप लगाकर सड़कों पर उतरे सैकड़ों युवा
महिला, साधु, बुजुर्ग और बच्चों भी चले पैदल
नागौर 11 अप्रेल । प्रकृति बचाओ आंदोलन के तहत पेड़ कटाई पर प्रतिबंध लगाने और पेड़ सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर नागौर बंद की अपील की गई थी। सुबह 7 बजे से बाजार बंद का आग्रह करने वाले युवा सड़कों पर पहुंच गये थे। सभी व्यापारियों ने बंद को दिल से समर्थन दिया। मुख्य बाजार बंद रहे।
रेलवे स्टेशन से लेकर नकास गेट रामपोल, शिवबाड़ी, किले की ढाल गांधी चौक, सदर बाजार, होकापोल, धानमण्डी, तिगरी बाजार, लाड़िया बाजार, काजियों का चौक, मछियों का चौक, टीम्बर मार्केट, दिल्ली दरवाजा विजय वल्लभ चौक की समस्त दुकानें बंद रही। सब्जी, मिठाई, मेडीकल सहित अनिवार्य सेवाओं के व्यापारियों में से भी अधिकतर प्रतिष्ठान बंद रहे।
मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानन्दजी महाराज, पीपासर के महन्त स्वामी भक्ति स्वरूपजी महाराज धवा के महन्त स्वामी लालदासजी महाराज ने भी रैली तथा संगोष्ठी में भाग लिया । रामानन्दजी ने कहा कि पेड़ मानव के प्राण है। ऑक्सीजन देते हैं उनकी कटाई नहीं होनी चाहिए। सरकार को कठोर कानून बनाकर राज्यवृक्ष खेजड़ी की सुरक्षा करनी होगी । पदमश्री हिम्मताराम भांभू ने धरने का समर्थन किया और कानून बनाने की मांग रखी। श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान में ट्री प्रोटेक्शन एक्ट अभी तकबना हुआ ही नहीं है। इसकी मांग को लेकर खेजड़ला की रोही कोलायत में 268 दिनों से धरना चल रहा है नागौर सहित आठ जिले बंद रखकर सर्व समाज ने समर्थन दिया है फिर भी सरकार ने पेड़ों की कटाई रोकने का कोई उपाय नहीं किया है कानून बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है इसलिए आंदोलन जारी रखना पड़ रहा है ।स्वामी लालदास जी महाराज, रिद्धकरण मेघवाल, रामगोपाल माल, शिवसेना के जिला प्रमुख नारायण बीडियासर चक ढाणी के पूर्व सरपंच पुनाराम लोमरोड रोटू के सरपंच बनवारी लाल राहड़, सथेरण सरपंच रामस्वरूप माल मूंडासर के सरपंच वीरेंद्रपालसिंह कड़ेला हुड़िया के सरपंच जसाराम भादू, माली समाज तीन गांव न्यात के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, श्री गंगानगर से आई श्रीमती रामेश्वरी बिश्नोई टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रूप सिंह पंवार फलोदी से आए सहदेव ढाका सांचौर से आए मोहनलाल कड़वासरा ने अपने विचार व्यक्त किये।
पर्यावरण प्रेमी नाथूराम भांभू, हेतराम लोमरोड ,ओमप्रकाश लेगा, अनोपाराम डूडी ,भानूसिंह सियाग, बीरबल राम कमेडिया हरचंद्रम भादू बंसीलाल भादू दिनेश डुकिया रामदीन सारण हरिराम धनिया रामप्रताप वर्मा शिवसेना की टीम, रामदयाल सियाग चावंडिया नरेश पुनिया कंवलीसर,जेताराम डूडी भेड़, पंचायत समिति डेगाना के सदस्य गोविंद लोमरोड बिरमाराम लोमरोड बुटाटी के सरपंच प्रहलाद सेवदा,मनोज जेठाराम लोमरोड आदि का सराहनीय सहयोग रहा । रैली कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री के नाम लिखा गया ज्ञापन जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित को सौंपा गया । बंद के और रैली के आयोजन में पुलिस तथा प्रशासन के सहयोग की भी प्रशंसा करते हुए आभार ज्ञापित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें