राजस्थान के इन जिओ में बनी नई पंचायत समिति व ग्रामपंचायत, जानिए कौन-कौन से गांव होंगे शामिल

राजस्थान बिश्नोई समाचार नेटवर्क जयपुर राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर पंचायतीराज संस्थाओं की सीमाओं में परिवर्तन के लिए प्रकाशित किए जाने वाले आपत्ति आमंत्रण नोटिस में कई नई ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों को शामिल करने के आदेश दिए हैं। 


 हालांकि फाइनल प्रस्ताव सात अप्रेल को जिला कलक्टर जारी करेंगे, लेकिन जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को राज्य सरकार ने शामिल करने को कहा है।

इन जिलों में यह नही पंचायत समितिव व ग्रामपंचायत व गांव बने है 

राजस्थान में कुल 41 जिलों की सूची


क्रम संख्याजिलों के नाम
1श्रीगंगानगर
2धौलपुर
3बीकानेर
4चूरू
5हनुमानगढ़
6करौली
7सवाई माधोपुर
8जैसलमेर
9पाली
10दौसा
11जयपुर
12सिरोही
13झुंझुनू
14सीकर
15बूंदी
16बारां
17झालावाड़
18कोटा
19बांसवाड़ा
20चित्तौड़गढ़
21डूंगरपुर
22राजसमंद
23बाड़मेर
24जालौर
25भरतपुर
26जोधपुर
27अलवर
28प्रतापगढ़
29अजमेर
30भीलवाड़ा
31नागौर
32टोंक
33उदयपुर
34बालोतरा
35ब्यावर
36डीडवाना (कुचामन)
37डीग
38कोटपूतली (बहरोड़)
39खैरथल
40फलौदी
41सलूंबर

इसके तहत जिले में सैंथल व खेड़ला बुजुर्ग में नई पंचायत समिति का सृजन किया जा रहा है। सैंथल नई पंचायत समिति में बापी, बिशनपुरा, बोरोदा, चांदराना, काबलेश्वर, कालीपहाड़ी, कालोता, कुण्डल, नांगल बैरसी, सैंथल, सिण्डोली, तीतरवाड़ा कलां, रामपुरा उर्फ महाराजपुरा, बडोली, खैरवाल, चौरड़ी, बिहारीपुरा, धर्मपुरा, भेडाली व पीलवा ग्राम पंचायतों को शामिल किया जा रहा है।
इसी तरह खेड़ला बुजुर्ग पंचायत समिति में खेड़ला बुजुर्ग, बड़ागांव, जलालपुरा, सलेमपुर, नाहिड़ा, दण्ढ, समसपुर, अलीपुर, तालचिड़ी, ओण्डमीना, खानपुर, ओण्डगुर्जर कोडला, खोहरा मुल्ला, बाड़ा बुजुर्ग, पावटा, खावदा, गाजीपुर, गेहनोली, भोपर, पलानहेड़ा व मोहनपुर ग्राम पंचायत को शामिल किया जाना प्रस्तावित है।

Post a Comment

और नया पुराने