डॉ यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री का 50 लाख की फैलोशिप के साथ इंग्लैंड में हुआ चयन

हरियाणा बिश्नोई समाचार नेटवर्क हिसार डॉ यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री के हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय के छात्र अनुज बिश्नोई का चयन इंग्लैंड की शीर्ष यूनिवर्सिटियों में से एक बीसीयू यूनिवर्सिटी, लंदन में हुआ है। हिसार के गांव लंधारी सुख लंबरन इंग्लैंड में डॉ. अनिथा चितूरी के दिशा-निर्देश में पीएचडी की डिग्री हासिल करेंगे जिसके दौरान उन्हे लगभग दो लाख रुपये प्रतिमाह छात्रवृति के साथ-साथ टयूशन व छात्र स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी दिया जाएगा। 



विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने विद्यार्थी के चयन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड की बीसीयू यूनिवर्सिटी में अनुज बिश्नोई का चयन विश्वविद्यालय में अपनाए जा रहे उच्च शैक्षणिक व अनुसंधान मानकों का प्रतीक है। विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर पूरा ध्यान दे रहा है। हाल ही के वर्षों में विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थी विश्व के अनेक प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में पीएचडी डिग्री हासिल करने के लिए गए हैं।


 उन्होंने कहा कि डॉ यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में शुमार है क्योंकि यहां के विद्यार्थी न केवल विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशी छात्र भी पढ़ाई के लिए यहां आते हैं।
अनुज बिश्नोई का मार्गदर्शन पौध रोग विभाग के वैज्ञानिक डॉ. सोनल बिश्नोई 
ने किया। साथ ही डॉ. धुरब राज गोदारा ने भी हरसंभव सहायता की। 



अनुज बिश्नोई ने जीआरई में 340 में से 301 अंक हासिल किए व इंटरव्यू में भी बेहतर प्रदर्शन किया। अनुज बिश्नोई ने पढ़ाई के साथ-साथ विश्वविधालय के माउंटेनिरिंग क्लब, क्विज कंपीटिशन व एनसीसी में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अवार्ड हासिल किए जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। 



अनुज ने बताया कि उनकी माता कमला देवी एवं पिता मोहर सिंह व दादा मांगे राम जी , सुभाष चंद्र बिश्नोई के संस्कारों व प्रोत्साहन के फलस्वरूप उन्हें आगे बढऩे और कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलती रही।
इस अवसर पर ओएसडी डॉ. संजय सिंह हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पीके मोंगा व मीडिया एडवाइजर डॉ. अतुल कुमार ने भी हौसला बढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

और नया पुराने