राजस्थान के बहादुर बिश्नोई का पंजाब में स्वागत

राजस्थान बिश्नोई समाचार चंडीगढ़ बिश्नोई सभा पंजाब द्वारा गत दिनों राजस्थान बीकानेर के बज्जू क्षेत्र में हिरण शिकारियों से बड़ी ही बहादुरी के साथ सामना करने वाले समाज के जाँबाज़ सिपाही भाई सुमित सांवक बिश्नोई का श्री गुरु जम्भेश्वर मन्दिर अबोहर पहुँचने पर बङी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। सुमित ने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को बड़े ही विस्तार से अपनी आपबीती बताई की किस प्रकार शिकारियों के एक बहुत बड़े गिरोह से उस अकेले का टाकराना हुआ और कैसे उसने मृतक हिरण के शव को शिकारियों को उठाने नहीं दिया।


इस बहादुरी से परिपूर्ण कार्य के लिये सुमित बिश्नोई को बिश्नोई सभा पंजाब द्वारा पगड़ी पहनाकर व 11 हज़ार रुपये नगद पुरस्कार के साथ सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। 


बिश्नोई समाचार नेटवर्क 

Post a Comment

और नया पुराने