बाङमेर का बिश्नोई बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट गांव में खुशियां

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना शहर के निकटवर्ती गांव नेङीनाडी निवासी सुनिल बिश्नोई ने ओटीए चैनई में उच्च प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का कमीशन प्राप्त किया है।
सुनिल के पिता रामरख बिश्नोई भी भारतीय सेना में अनेक सम्मान पत्र व मेडल प्राप्त कर चुके हैं। पिता ने बताया कि सुनिल बचपन से ही होनहार था वह मुझे वर्दी में देखकर खुद भी सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना देखता था। कङी मेहनत के बाद सुनिल सेना में लेफ्टिनेंट बन गया हैं गांव के लिऐ गर्व की बात है। 

Post a Comment

और नया पुराने