भव्य बिश्नोई की बेटी का रखा गया ये नाम, पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट

हरियाणा बिश्नोई समाचार हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पोते और पूर्व बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई 25 फरवरी को पिता बने हैं। भव्य और IAS परी बिश्नोई को बेटी हुई है। अब बिश्नोई परिवार ने बेटी का नाम रखा है। जिसकी जानकारी भव्य बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया पर दी। इस पोस्ट में भव्य ने बेटी के साथ एक फोटो डाली, जिसमें बच्ची पिता की उंगली थामे नजर आ रही है। 

भव्य ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि "ईश्वर व गुरु जम्भेश्वर महाराज की असीम कृपा से हमारे जीवन में लक्ष्मी का आगमन हुआ है। आप सभी से प्रार्थना है कि अपने आशीर्वाद से हमारी नन्ही “परी” की दीर्घायु, आरोग्यता व सुख-समृद्धि की कामना करें।"

Post a Comment

और नया पुराने