श्रीराम ढाका रक्तकोष फाउंडेशन के जोधपुर संभाग अध्यक्ष नियुक्त

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना रक्तकोष फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रक्तकोष फाउंडेशन के जिला संयोजक श्रीराम ढाका को जोधपुर संभाग अध्यक्ष मनोनीत किय। 

रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई ने बताया कि रक्तकोष फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रक्तदान करवाने रक्तदान मुहिम को प्रोत्साहित करने आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार करने और जिला शाखाओ की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक एवं संरक्षक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सक्रिय सदस्य एवं बाड़मेर जिला संयोजक श्रीराम ढाका को जोधपुर संभाग अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा ने बताया कि ये दायित्व इनकी रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय, समर्पित एवं संवेदनशील भूमिका और रक्तकोष फाउंडेशन के साथ गहरे जुड़ाव एवं अनुभव के मध्यनजर प्रदान किया 
रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार ने बताया कि इसी के साथ चेनाराम सारस्वत श्री गंगानगर को बीकानेर संभाग अध्यक्ष एवं रफीक मोहम्मद झालावाड़ को कोटा संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया
बाड़मेर जिला अध्यक्ष राजेंद्र लहुआ, जिला उपाध्यक्ष डॉ खेमराज कड़वासरा, जिला सचिव जगदीश प्रसाद विश्नोई सहित बाड़मेर जिले के रक्तवीर साथियों ने ढाका के संभाग अध्यक्ष नियुक्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी

Post a Comment

और नया पुराने