राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर नोखा लालासर साथरी के महंत डॉ स्वामी सच्चिदानंद आचार्य जी के पावन सान्निध्य में 8 वाँ युवा सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस युवा सम्मेलन में बिश्नोई समाज की नव चयनित प्रतिभाओं ने अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर विचार साझा किए जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल सके ।
इस अवसर पर कॉलेज व्याख्याता में हिंदी विषय से राजस्थान में द्वितीय रैंक प्राप्त जय प्रकाश ज्याणी ने युवाओं को अपनी संपूर्ण ऊर्जा का उपयोग करते हुए जीवन को ज्ञानवान और प्रकाशमान बनाने पर ज़ोर दिया।
मनीष बिश्नोई असिस्टेंट कमांडेंट ने अपने शिक्षा और तैयारी के अनुभव साझा किए और तैयारी के साथ साथ अन्य गतिविधियों एवँ परिस्थितियों के समायोजन पर बल दिया।
सांचोर से रामेश्वरी बिश्नोई ने अपने जीवन की विकट परिस्थितियों के अनुभव बताते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने विकट परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिभा और संस्कारों के बल पर सफलता प्राप्त की। अपने वक्तव्य में रामेश्वरी बिश्नोई ने बाल विवाह और अशिक्षा जैसी समस्याओं का जीवन पर प्रभाव बताया और समाज को इन समस्याओं के समाधान हेतु आह्वान किया।
अमित धारणियाँ ACCA ने चार्टेड अकाउंटेंट के ग्लोबल प्रोग्राम ACCA के बारे में विस्तार से बताया और भविष्य में वैश्विक स्तर पर आने वाली चुनौतियों एवँ उपलब्ध अवसरों के बारे में चर्चा की। अमित धारणियाँ ने बिश्नोई समाज के पर्यावरण संरक्षण हेतु भविष्य में कॉर्पोरेट घरानों की ESC रिपोर्ट्स के बारे में बताया।
पवनी खिलेरी एमबीबीएस स्टूडेंट ने संगति के बारे में विस्तार से बताया और समराथल फाउंडेशन के बारे में जानकारी दी। समराथल फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध विभिन्न कोचिंग एवँ अन्य सहयोग के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ अशोक ढाका ने नर्सिंग क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से बताया और अपने संस्थान ZINC द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी।
श्री निहाल चंद खिचड़ आईएफएस द्वारा अपनी शैक्षिक यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और युवाओं को प्रेरित करते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की आवश्यकता बताई ।
आई पी एस राजेन्द्र बिश्नोई ने युवाओं के द्वारा विभिन्न विषयों की तैयारी के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के मंत्र बताते हुए एकाग्रता के साथ तैयारी करने पर ज़ोर दिया। राजेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि हमारी सफलता में हमारे माता पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है और माता पिता का विश्वास ही हमें सफलता के पथ पर बनाए रखता है।
अभिमन्यु भादू एसडीओ ने भी व्यक्तिगत रूप से युवाओं को प्रेरित किया।
युवा सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि आरपीएस रामप्रताप बिश्नोई ने युवाओं को अध्ययन के बल पर ज्ञान अर्जित करने और मोबाइल के उचित उपयोग पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
युवा सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे श्री एल आर बिश्नोई पूर्व डीजीपी मेघालय ने युवाओं को उचित संगति और उचित मार्गदर्शन लेते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। श्री एल आर साहब ने सबदवाणी के माध्यम से मोटिवेशनल सबदों को दोहराने और अपने इतिहास को जानने और समझने पर ज़ोर दिया।
इस अवसर पर बिश्नोई समाज के देश भर से ऐसे छात्र छात्राएँ जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें भी सम्मान प्रतीक व प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर हाल ही में दिवंगत हुए सामाजिक कार्यकर्ता स्व प्रवीण धारणियाँ व प्रियंका बिश्नोई आरएएस को श्रद्धाजंलि प्रदान की गई। इस अवसर पर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं एवँ विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को समाज गौरव सम्मान प्रतीक दिया गया। धन्यवाद एव आभार लालासर साथरी के महंत डॉ स्वामी सच्चिदानंद आचार्य जी ने किया और युवाओं को सभी वक्ताओं के द्वारा बताए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प दिलाया। मंच संचालन एडवोकेट संदीप धारणियाँ व रामस्वरूप हरड़ू ने किया।
एक टिप्पणी भेजें