स्कॉर्पियो-बोलेरो कैंपर की टक्कर में डॉक्टर, मेडिकल स्टूडेंट की मौत:बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर हादसा, 4 घायल; गंभीर हालत में एक को अहमदाबाद रेफर किया

बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे (NH-68) पर स्कॉर्पियो और बोलेरो कैंपर की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई। इसमें स्कॉर्पियो सवार रेजिडेंट डॉक्टर और सेकेंड ईयर के मेडिकल स्टूडेंट शामिल हैं। इनके 4 अन्य साथी घायल हुए हैं। इनमें से एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अहमदाबाद (गुजरात) रेफर किया गया है। हादसा बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुआ।
हादसे में डॉ. अशोक कुमार (बाएं) और मेडिकल स्टूडेंट रमेश विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में डॉ. अशोक कुमार (बाएं) और मेडिकल स्टूडेंट रमेश विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई।
जिला हॉस्पिटल से मेडिकल कॉलेज जा रहे थे
ग्रामीण थाना इंचार्ज विक्रम दान चारण ने बताया- शुक्रवार को बाड़मेर जिला हॉस्पिटल में ड्यूटी के बाद स्कॉर्पियो में डॉ. अशोक कुमार (45), जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर नरेश कुमार, मेडिकल स्टूडेंट रमेश विश्नोई (24) और तीन अन्य स्टूडेंट (मेडिकल) मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। रात 12 बजे मेडिकल कॉलेज के पास ही उनकी स्कॉर्पियो कार सामने से आ रही बोलेरो कैंपर से भिड़ गई और होकर पलट गई।

इसी स्कॉर्पियो में डॉक्टर और स्टूडेंट सवार थे। शुक्रवार रात यह कार बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इसी स्कॉर्पियो में डॉक्टर और स्टूडेंट सवार थे। शुक्रवार रात यह कार बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
डॉक्टर-मेडिकल स्टूडेंट की मौके पर ही मौत
आमने-सामने हुई इस भिड़ंत में डॉ. अशोक और स्टूडेंट रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। डॉ. नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने ग्रामीण पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला हॉस्पिटल लाया गया।

घायल डॉ. नरेश कुमार को पहले जोधपुर और वहां से अहमदाबाद रेफर किया गया है। बाकी तीन को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई। शवों को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

डॉ. अशोक कुमार, बारासन गांव (गुड़ामालानी, बाड़मेर) और रमेश विश्नोई पादरड़ी गांव (गुड़ामालानी, बाड़मेर) के रहने वाले थे।

शनिवार को स्टूडेंट रमेश के परिवार वाले रोते हुए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे।
शनिवार को स्टूडेंट रमेश के परिवार वाले रोते हुए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे।
सीएमएचओ बोले- हमने होनहार डॉक्टर और छात्र खोया
CMHO विष्णुराम विश्नोई ने कहा- भीषण सड़क हादसे में हमने जूनियर रेजिडेंट ऑर्थोपेडिक डॉक्टर अशोक और मेडिकल स्टूडेंट रमेश को खो दिया। यह दर्द बयां नहीं किया जा सकता।

Post a Comment

और नया पुराने