राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर पत्रकार सत्यनारायण सोढा
भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में जैसला निवासी दीपिका पुत्री सुबोध सोढ़ा बिश्नोई अनुसूया पुत्री सुरेंद्र सोढ़ा बिश्नोई को वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के तत्पश्चात जैसलां पहुंचने पर स्वागत सत्कार किया गया। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दीपिका व अनसुईया को भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा 40,40 हजार रुपए के चैक व मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया।
बहादुर बेटियों ने पैर फिसलने से टांके में गिरे युवक हर्षवर्धन की बचा ली थी जिंदगी
हिम्मत के साथ बहादुरी की मिसाल पेश की लाडली बेटियों ने
यह है घटनाक्रम
जैसला गांव में आज से दो वर्ष पूर्व को हर्षवर्धन पुत्र महावीर अपनी गायों को पिलाने के लिए टांके में से पानी निकाल रहा था, एक बाल्टी पानी निकाल कर दूसरी बाल्टी पानी की निकाल ही रहा था। इस दौरान अचानक हर्षवर्धन का पैर फिसलने से वो टांके में गिर गया। इस दरम्यान आसपास कोई नही था, थोड़ी दूर पास के ही खेत में मवेशी चरा रही दो बालिकाएं दिया पुत्री सुबोध सोढा उम्र 11 साल कक्षा छठी एवं अनुसूया पुत्री सुरेंद्र
सोढा कक्षा आठवीं उम्र 14 वर्ष खेत से दौड़कर मौके पर आई तथा डूबने के बाद जैसे ही युवक ऊपर आया तो बालिकाओं ने हर्षवर्धन का हाथ एवं शर्ट पकड़कर उसे टांके से बाहर निकाला।
दोनों बालिकाओं ने बहादुरी का परिचय देते हुए हिम्मत रखकर युवक को सकुशल टांके से निकालकर हर्षवर्धन की जान बचा ली। हर्षवर्धन का वजन 50-60 किलोग्राम है। हर्षवर्धन के परिजनों एवं जैसला के पूर्व सरपंच सोडाराम बिश्नोई ,रिटायर्ड आर ए एस अधिकारी किसनाराम बिश्नोई, केलनसर सरपंच प्रतिनिधि हुकमाराम नेण,केप्टन धनाराम दोलाणी, सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी घनश्याम सोढ़ा ,गोपालराम सोढ़ा ,सत्यनारायण सोढ़ा उपाध्यक्ष जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन,प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश करीर,ओपी करीर,रिटायर्ड सूबेदार भागीरथ जाणी ,महिपाल जाणी,अनिल जाणी,भाजपा नेता ईमीलाल नेण,ठेकेदार जीवन भादू,ठेकेदार भोलाराम जंवर, ठेकेदार प्रतापराम तेजाणी, ठेकेदार भजनाराम हेमाणी, आदि ने वीरता पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। एवं ग्रामीणों ने दोनों बालिकाओं की तारीफ करते हुए आभार व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें