हरियाणा हिसार । अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण जी धारणिया का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। वे समाज के लिए समर्पित व्यक्ति और उत्कृष्ट प्रतिबद्ध कार्यकर्ता थे। संगठन के प्रवक्ता रामनिवास बेनीवाल ने बताया कि प्रतिभा के धनी प्रवीण धारणिया पिछले कई वर्षों से अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। आज सुबह अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया तो उन्हें फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें हिसार के सपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे मूल रूप से फतेहाबाद के नाढ़ौडी गांव के रहने वाले थे। गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। धारणिया को व्यक्तित्व, कुशल संगठन क्षमता, प्रखर वक्ता एवं समाज से जुड़ी समस्याओं को उठाने वाले जुझारू व्यक्ति के रूप में सदैव याद किया जाएगा। उनके नेतृत्व में संगठन द्वारा रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण बचाओ अभियान, गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना, सदस्यताअभयान,युवा सेमिनार इत्यादि कार्यक्रम करवाए गए। उनके निधन से देश के बिश्नोई समाज ने एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता, राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में कुशल मार्गदर्शक खो दिया है।
एक टिप्पणी भेजें