ब्रम्हालीन बिश्नोई संत स्वामी दयानंदजी महाराज की दसवीं पुण्यतिथि पर आश्रम में कार्यक्रम आयोजित

स्वामी दयानंद आश्रम में जागरण 31 को
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना स्थानीय कस्बे में स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में 31 दिसम्बर शाम को स्वामी भागीरथदास आचार्य  के पावन सानिध्य में रात्रि जागरण का आयोजन होगा। संत पुरुषोत्तमदास महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन संत स्वामी दयानंद महाराज की स्मृति में उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार 31 दिसम्बर शाम को रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा है।
भजन संध्या में गायक कलाकार संत राजू महाराज जाजीवाल धोरा सहित बिश्नोई समाज के कई गायक कलाकारों के मुखारविंद से जंभेश्वर भजन, आरती एवं साखियों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 1 जनवरी 2025 बुधवार को प्रातः काल शुभ वेला में स्वामी भागीरदासजी आचार्य जाजीवाल धोरा के पावन सानिध्य में हवन, यज्ञ एवं पाहल का आयोजन किया जाएगा।
दिन में स्थानीय विश्नोई समाज की आमसभा का होगी। जिसमें विश्नोई समाज के कई लोग भाग लेंगे। जागरण के सम्पूर्ण कार्यक्रम का मारवाड़ फिल्म्स पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। जागरण में उपखंड सहित आसपास के क्षेत्र के विश्नोई समाज के लोग भाग लेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने