राजस्थान बिश्नोई समाचार नेटवर्क जायल रोटू के एक ही परिवार के सगे भाई बहनों का राष्ट्रीय सीनियर कुराश रेसलिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इन चारों भाई बहनों के साथ जिले 7 खिलाड़ी 27 से 30 दिसंबर तक पंजाब के लुधियाना में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। रोटू निवासी दिनेश बिश्नोई को बचपन से ही कुश्ती खेलने का शौक है। दिनेश बिश्नोई ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतने के साथ साथ अपनी बहन शर्मिला ,सरिता और रवीना को कुश्ती का प्लेयर बना दिया। हाल ही में ( कावट ) सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय कुराश कुश्ती प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में दिनेश ने 60 किग्रा , शर्मिला ने। 52 किग्रा , सरिता ने 44 किग्रा रवीना ने 48 किग्रा विजेता रही है। कोच दिनेश बिश्नोई के ही अखाड़े से मनीष 73 किग्रा , बबलू बिश्नोई 81 किग्रा और विशाल ढाका ने 90 किग्रा में जीत हासिलकर सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय कुराश कुश्ती प्रतियोगिता में जीतकर कर ऑल अवर प्लेयर चैंपियनशिप अपने नाम की है।
रवीना बिश्नोई ने जूनियर वर्ग 52 किग्रा में 7 से10 तारीख को ( सहारनपुर ) उत्तरप्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल कर 2 से 8 दिसंबर को (उलानबतुर ) मंगोलिया देश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कुराश कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय टीम से खेलने जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें