संभाग स्तर पर समिति के प्रदेश संयोजक व जोधपुर जिलाध्यक्ष हुए सम्मानित

राजस्थान बिश्नोई समाचार नेटवर्क जोधपुर लायन्स क्लब जोधपुर वसुंधरा एवं पारस ब्लड सेंटर द्वारा शनिवार को सम्मान समारोह 2024 होटल मधुराम रॉयल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधिपति श्री जी.एस. सिंघवी सुप्रीम कोर्ट, अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुख्य वक्ता श्रीमती अरुणा अभय ओसवाल (PID), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री एस.आर मेहता की सादर उपस्थिति में लाल बूंद जीवनदाता सेवा समिति के प्रदेश संयोजक डॉ राजेश बिश्नोई व जोधपुर जिलाध्यक्ष रामाकिशन बिश्नोई को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संभाग स्तर पर सम्मानित किया गया ।

  
पिछले 10 वर्षो में मानव सेवा को समर्पित रजिस्ट्रेशन संस्था लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति रक्तदान के क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य रही हैं उनकी पहली प्राथमिकता जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध करवाना।आपणी टीम लाल बून्द जीवनदाता सेवासमिति द्वारा सामाजिक सरोकार, निःशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविरों में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं इसी संस्था के प्रदेश संयोजक डॉ राजेश बिश्नोई व जोधपुर जिलाध्यक्ष जो मानव सेवा व पर्यावरण सेवा में अपनी लगातार अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन्होंने देखा की कई बार मरीजों की रक्त की कमी से जान चली जाती हैं उस दिन से मन मे ठान लिया कि रक्त की कमी से जान नहीं जाने देंगे और मानव सेवा के लिए इस संस्था से जुड़कर सेवा में जुट गए। डॉ राजेश बिश्नोई ने बताया कि संस्था ने अभी तक 104 रक्तदान शिविर आयोजित करवा के 22149 यूनिट रक्त सरकारी व गैर सरकारी ब्लड बैंकों में उपलब्ध करवा चुकी हैं । सबसे ज्यादा पश्चिमी इलाके में चल रहे डेंगू  व डायलिसिस को मरीजों उपलब्ध करवाया गया । पेसेंट को डेंगू होने पर (एसडीपी ब्लड) सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती हैं वहीं जोधपुर जिलाध्यक्ष रामाकिशन बिश्नोई ने बताया कि रक्तदान जैसी सेवा से बढ़कर कोई मानव धर्म नहीं है रक्त एक मानव के शरीर से ही निर्मित हो सकता है और उसी से ही दान करके किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है इसीलिए रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ी सेवा नहीं है यह संस्था जोधपुर संभाग ही नहीं बल्कि राजस्थान के हर जिलों में सदस्यों को जिम्मेदारी दी हुई हैं। और साथ-साथ अहमदाबाद ,मेहसाणा व गुजरात में अपनी भूमिका निभा रहीं हैं और जरूरतममन्दों को रक्त उपलब्ध करवा रही हैं। 

 यह सम्मान मेरे गौरवशाली सकारात्मक रक्तदाताओं व पर्यावरण प्रेमियों को समर्पित करता चाहता किया जाता है।

Post a Comment

और नया पुराने