दिल्ली बिश्नोई समाचार जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत से विश्नोई जाति को केंद्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर की मुलाकात आज दिल्ली में बिश्नोई महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई व जसवंत सिंह बिश्नोई अध्यक्ष जीव जंतु कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के नेतृत्व में केंद्रीय ओबीसी आयोग से अभिशंषा करवाकर केंद्र सरकार को भेजने के लिए सांसद जी को पटू ओढ़ाकर धन्यवाद दिया। विश्नोई जाति को केंद्र में आरक्षण दिलवाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है। बिश्नोई समाज के नेता व वरिष्ठ जन।
देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रिपोर्ट को कैबिनेट में रखकर आरक्षण दिलवाने का पूरा आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शेराराम गोदारा पूर्व सरपंच हाणिया ,हीरालाल ढाढरवाल सरपंच दयासागर फलौदी , डॉ दिनेश जांभाणी युवा जिला प्रधान अखिल भारतीय विश्नोई महासभा जिला सांचौर , राज्य पुरस्कृत शिक्षक लादू राम भादू सह संयोजक प्रतिभा सम्मान समिति महासभा , नवीन विश्नोई बेनिवाल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश , बाबूराम मांजू मटोलचक , धनराज साऊ रणजीतपुरा बज्जू जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, इंजीनियर रमेश गोदारा जोधपुर , मांगीलाल ईशरवाल पीलवा ,मनीष कुमार गुरु हाणिया पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा थोब ,सिदा राम ईशरवाल पीलवा, अविनाश ढाढरवाल, नरेश वाना पूनासा , अनिल जांगू कोलू पाबू , सूर्यकांत साऊ हिसार मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें