बाङमेर जिले के धोरीमन्ना शहर के आस पास हिरणों की मौत, वन्य जीव संरक्षण सिर्फ कागजों में

बिश्नोई समाचार बाङमेर जिले के धोरीमन्ना शहर के आस पास में वन्यजीवों को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहे है जिस में मर्त दिख रहे है हिरण।

 आवारा कुत्तों द्वारा अब हिरणों को नोंचा जा रहा है कुछ लोग फोटो में वन्यजीवों की ऐसी दयनीय हालत देखकर रोष प्रकट करते दिखाई दे रहे हैं धोरीमन्ना शहर के आसपास कल शाम का बताया जा रहा है फोटो आखिर वन्यजीवों की रहस्यमय मौत कैसे हुई धोरीमन्ना वन विभाग को भनक तक नहीं लगी, विडियो फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आया वन विभाग। 


सरकारी कागजों में वन्य जीव संरक्षण बताया जाता है पर धरातलीय जीव संरक्षण नाम मात्र है। वन्य जीव प्रेमी भंवरलाल भादू ने बताया वन्यजीवों पर आए समय शिकारी द्वारा व रोग से मृत्यु हो रही है ईस पर सरकार का ध्यान नही है। 

Post a Comment

और नया पुराने