शहीद सांवलाराम बिश्नोई के परिजनों को सौंपा 50 लाख का चैक बाङमेर जिला कलेक्टर ने

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर शहीद सांवलाराम विश्नोई के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख रूपए का चैक सौंपा गया। 
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में शुक्रवार को जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शहीद सांवलाराम विश्नोई की पत्नी श्रीमती रूखमण को 45 लाख एवं उनके माता-पिता श्रीमती धनी देवी एवं विरधाराम को 5 लाख रूपए का चैक सौंपा। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बताया कि शहीद सांवलाराम विश्नोई के देश के लिए दिए महान बलिदान के सम्मान के तौर पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से यह आर्थिक सहायता दी गई है। पूरा देश शहीद एवं उनके परिवार का सदैव ऋणी रहेगा। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले के बांड निवासी सांवलाराम विश्नोई शांति सेना के तहत अफ्रीकी देश कांगो में तैनात थे। वहां पर उग्रवादियों से लोहा लेते शहीद हो गए।

Post a Comment

और नया पुराने