सदलपुर में 125 परीक्षार्थियों ने दी बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा

हरियाणा न्यूज नेटवर्क मंडी आदमपुर गांव सदलपुर के बिश्नोई मंदिर में रविवार को बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 125 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा के सूत्रधार अभियोजन विभाग हरियाणा के पूर्व निदेशक एडवोकेट बनवारी लाल बिश्नोई व पृथ्वी सिंह गिला बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा अभियान के तहत गांव सदलपुर के श्रीगुरु जम्भेश्वर मन्दिर पहुंचे और बिश्नोई सभा सदलपुर के सौजन्य से बिश्नोई समाज के बच्चों, युवाओं, महिलाओं और पुरुषों की परीक्षा आयोजित करवाई। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा अभियान का उद्देश्य बिश्नोई समाज को भगवान जाम्भो जी द्वारा प्रतिपादित 29 नियम और शब्दवाणी के प्रति जागरूकता पैदा करना है ताकि समाज के लोग, विशेष रूप से भावी पीढ़ी नशों से दूर रहे, पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहे।

Post a Comment

और नया पुराने