राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर योग आत्म-सम्मान और विश्वास में सुधार करके युवा तनाव को दूर करने के लिए विश्वास स्थापित करने और अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करता है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडिम में आयोजित 7वीं योगा लीग चैंपियनशिप में जोधपुर के ऋतिक विश्नोई ने गोल्ड मैडल जीतकर समाज व राज्य का नाम रोशन किया। जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया से इस लीग में 560 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे राजस्थान के ऋतिक विश्नोई ने महाराष्ट्र के प्रतिभागी को फाइनल में हराकर योग रत्न प्राप्त किया। लीग के सचिव अभिनव जोशी ने ऋतिक विश्नोई की जीत पर खुशी जताई और और आगे भी ऐसे ही बढ़ते रहने के लिए प्रतोत्साहन दिया।
एक टिप्पणी भेजें