राजस्थान बिश्नोई समाचार सांचौर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सांचौर आगमन पर शनिवार को बिश्नोई समाज के पत्रकारों की ओर से अभिनंदन पत्र देकर अभिवादन किया गया
बिश्नोई प्रेस क्लब के संयोजक श्रीराम ढाका ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सांचौर आगमन के दौरान बिश्नोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेश खिलेरी सरनाऊ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर का नामकरण श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के नाम से करने, बिश्नोई बाहुल्य क्षेत्र सांचौर व फलोदी को जिला बनाने के ऐतिहासिक फैसले एवम बिश्नोई समाज के मांग के अनुरूप विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने पर पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले बिश्नोई समाज के समस्त मीडिया साथियों की ओर से अभिनंदन पत्र देकर अभिवादन किया इस दौरान मनोहर खीचड़, पुखराज लोल, बिंजाराम डूडी, घमाराम बिश्नोई, ओमप्रकाश डारा, भीखाराम लोल, दिनेश पुनिया, ओमप्रकाश पंवार, जालाराम भादू, जेताराम गोदारा, प्रकाश लोल, मोहनलाल कड़वासरा, भीखाराम गोदारा सहित बिश्नोई समाज के पत्रकार साथी उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें