उर्मिला की किडनी ट्रांसप्लांट की राह हुई आसान
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना सोशल मीडिया का सही उपयोग करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक ही कुटुंब परिवार से एक महिला के किडनी ट्रांसप्लांट में आ रही आर्थिक दिक्कत को पूरा करने एक ही कुटुंब परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 72 घंटों में छह लाख रुपए जुटाकर आर्थिक सहायता की गई।
ढाका यूथ क्लब के संयोजक श्रीराम ढाका ने बताया कि बाड़मेर जिले के गुडामालानी क्षेत्र के बारूड़ी निवासी उर्मिला पत्नी मोहनलाल ढाका कि सात माह पूर्व सिजेरियन डिलीवरी के पश्चात किडनी में दिक्कत होने से अस्पताल में भर्ती की गई जहां पर चिकित्सको ने दोनों किडनी फेल बताते हुए किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई लेकिन सात माह से अस्पताल में डायलिसिस पर निर्भर रहकर इलाज करवाते करवाते मोहनलाल की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई इसकी सूचना मिलने ढाका गौरव पब्बाराम ढाका फलोदी विधायक के नेतृत्व में जगदीश ढाका चौहटन द्वारा कुटुंब परिवार के ही व्हाट्सएप ग्रुप ढाका यूथ क्लब में मोहनलाल की आर्थिक सहायता हेतु अपील की गई जिस पर प्रवासी भाई किरण ढाका ने इक्कीस हजार की राशि देकर मुहिम की शुरुआत की गई 72 घंटे तक चली मुहिम पर एक ही व्हाट्सएप ग्रुप से एक ही गोत्र ढाका परिवार के 393 लोगों ने 72 घंटों में छह लाख रुपए मोहनलाल के खाते में जुटाकर आर्थिक संबल प्रदान किया मुहिम में जगदीश ढाका चौहटन, मंगलाराम ढाका धोरीमना, श्रीराम ढाका भालीसर, भरत कुमार ढाका, मुंबई, किरण ढाका दिल्ली, ओमाराम ढाका धवा, श्रवण कुमार ढाका मलेशिया, सुनील ढाका धवा, पप्पूलाल ढाका खुटानी पाली, राहुल राव जोधपुर, धीमाराम ढाका धवा, नारायण ढाका हाड़ेतर, मोहनलाल ढाका मुंबई, पूनमचंद ढाका नगर, डॉ अर्जुन ढाका सिणधरी, भाविक ढाका बांड, देवीचंद ढाका सीआई, मांगीलाल ढाका सदराम बेरी, विष्णु कुमार लोहावट, भगवानाराम ढाका मुंबई, डॉ अशोक कुमार ढाका जोधपुर सहित ढाका परिवार के कई लोगों ने आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के लोगो से अपील कर आर्थिक सहायता राशि जुटाई
एक टिप्पणी भेजें