विश्नोई समाज ने बनाया जिला प्रधान:सांचौर के जिला बनने के बाद पहली नियुक्ति, शिक्षक नेता पूनमाराम विश्नोई को दी जिम्मेदारी

राजस्थान बिश्नोई समाचार सांचौर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा द्वारा नवसृजित सांचौर जिले के लिए पहले जिला प्रधान शिक्षक नेता पूनमाराम विश्नोई को मनोनीत किया गया है। जिनका सोमवार को बिश्नोई समाज के लोगों ने स्वागत कर बधाई दी। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र विश्नोई ने यह नियुक्ति की।

विश्नोई के जिला प्रधान मनोनीत होने पर सांचौर क्षेत्र के विश्नोई समाज के प्रबुद्ध जनों ने उनके आवास पर जाकर उनको बधाई दी। इस अवसर पर जिला प्रधान विश्नोई ने महासभा का आभार जताते हुए समाज बंधुओं से अपील की कि समाज में गुणात्मक शिक्षा का प्रचार प्रसार करें।।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भागीरथ डऊकिया, व्याख्याता गणपतलाल डऊकिया, महासभा सदस्य लादूराम भादू , हरिराम सारण, जयकिशन पंवार, शिक्षक नेता पीसी डारा, सेवानिवृत्त व्याख्याता बाबूलाल भादू, व्याख्याता सोहनलाल, गौरव सारण, पांचाराम सारण, सुजाना राम विश्नोई व्यवसायी, सेवादल जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोदारा , एडवोकेट दीपा राम गोदारा, जगदीश सारण, विशन सारण, ओमप्रकाश सारण, सुरेंद्र विश्नोई और शैतान सिंह डेडवा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने