राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर जाम्भाणी साहित्य अकादमी की अध्यक्षा डॉ इंद्रा बिश्नोई की पदोन्नति राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग में प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) के पद पर हुई है। वर्तमान में डॉ इंद्रा बिश्नोई डूंगर राजकीय महाविद्यालय बीकानेर में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर सेवारत है। डॉ इंद्रा बिश्नोई की PHD वेदों व गुरु जम्भेश्वर जी के पर्यावरणीय दर्शन के तुलनात्मक अध्ययन पर है।
डॉ इंद्रा बिश्नोई के अनेक शोध पत्र विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित है। डॉ इंद्रा जी जाम्भाणी साहित्य अकादमी की संस्थापक सदस्य है। अकादमी की हर गतिविधि मे सक्रियता , भागीदारी व योगदान को देखते हुए अकादमी ने 2017 में उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया था, व 2022 में डॉ इंद्रा बिश्नोई को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया तथा समाज मे महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं । समाज सेवा की घूंटी डॉ इंद्रा बिश्नोई को गुङामालानी पूर्व विधायक पिता श्री लादूराम जी बिश्नोई से मिली है।
श्री लादूराम जी गुड़ामालानी से विधायक व राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रहे है व एक बड़े समाज सेवी के रूप में अपनी पहचान रखते है। डॉ इंद्रा बिश्नोई पति श्री देवेंद्र बिश्नोई IPS अधिकारी होने के साथ साथ एक समर्पित समाज सेवी भी है। श्री देवेंद्र जी अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के बीकानेर जिला अध्यक्ष भी है।
एक टिप्पणी भेजें