राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है पत्रकार गणपत विश्नोई ने धोरीमन्ना थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ लिखित रिपोर्ट देखकर मामला दर्ज करवाया है अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया और सूर्यास्त के समय कवरेज के बहाने कबूली गांव आने को कहा फोन करने वाले ने बताया कि कबूली गांव में ग्राम पंचायत की ओर से नरेगा का कार्य मशीनरी से करवाया जा रहा है आप मौके पर आकर कवरेज करो पत्रकार द्वारा अपने मोबाइल नंबर पर फोटो व वीडियो भेजने को कहा लेकिन बदमाशों द्वारा पत्रकार को सुनसान जगह पर बुलाने की योजना बना रखी थी।
इसलिए उन्होंने बार-बार आने के लिए दबाव बनाया तब पत्रकार ने उनकी बातों पर संदेह होने पर आने से स्पष्ट मना कर दिया इतने में चलते फोन में दूसरा व्यक्ति बात करने लगता है जो अपने आप का नाम हनुमानराम विडारा निवासी माणकी बताते हुए गाली गलौज के साथ बातचीत शुरू करता है पत्रकार को अपने खिलाफ लगे अवैध मादक पदार्थ की न्यूज़ का हवाला देते हुए जान से मारने की एलानिया धमकी दी पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि तुझे छोड़ूंगा नहीं अपने इलाके का रौब बताते हुए फोन कर धमकीयां दी पत्रकार ने धोरीमन्ना थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि हिस्ट्रीशीटर आरोपी हनुमानराम आले दर्जी का अवैध मादक पदार्थों का तस्कर है अपने पास अवैध हथियार भी रखता है बदमाश लोगों की गैंग रखता है जो राह चलते लोगों के साथ लूटमार व मारपीट करती है हिस्ट्रीशीटर द्वारा इस प्रकार खुलेआम जान से मारने की धमकी देना पुलिस के सामने खुली चुनौती पत्रकार ने धोरीमन्ना थाने में रिपोर्ट देकर आरोपी हनुमानराम व इसकी बदमाश गैंग से जान माल का खतरा बताया है तथा सुरक्षा की मांग की है थाना अधिकारी सुखराम बिश्नोई ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
आरोपी के खिलाफ दर्ज है कई मामले
धोरीमन्ना थाने में आरोपी हनुमानराम के खिलाफ चोरी,लूट, मारपीट, जानलेवा हमले और एनडीपीएस सहित कई धाराओं में अलग-अलग मामले दर्ज है
सुरक्षा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पत्रकार गणपत विश्नोई को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर आईएफडब्ल्यूजे संगठन की ओर से धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई और पत्रकार को सुरक्षा देने की मांग की है इस दौरान धोरीमन्ना उपखंड के सभी पत्रकार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें