जवाब : सूर्य कुमार यादव के सामने बॉलिंग करते समय सबसे ज्यादा कठिनाई होती है। हालांकि यह काफी अच्छा भी होता है। ऐसे चैलेंज आपको आगे ले जाते हैं। उनके सामने बॉल डालने में मजा भी आता है।
सवाल : LSG के अलावा कौन सी टीम पसंद है, जो आपके लिए प्रतिद्वंद्वी साबित होगी?
जवाब : रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम हमेशा से अच्छा खेलती है। इस बार भी उनकी टीम काफी संतुलित है। मुंबई इंडियन भी अच्छी टीम है। जोफा आर्थर के आने से उनकी टीम मजबूत होगी।
सवाल : आपने एक वनडे मैच लखनऊ में ही खेला है। इस बार वर्ल्ड कप भी होने वाला है। आपकी क्या प्लानिंग है?
जवाब : बिल्कुल, वनडे वर्ल्ड कप करीब आने वाला है। हालांकि मेरा क्रिकेट को लेकर सिंपल फार्मूला रहता है। जैसे अभी IPL है, तो कोशिश रहता हूं कि इसमें अच्छा खेल दिखाएं। उसके बाद जो भी रिजल्ट आए, उसके लिए तैयार हूं। हालांकि मेरा जो प्रोसेस है, उसको मैं पकड़ कर रखूंगा।
सवाल : अभी आपने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। T-20 और वनडे में आपको कौन सा क्रिकेट ज्यादा पसंद है?
जवाब : दोनों ही सफेद गेंद से होता है। ऐसे में एक जैसा ही खेल है। हालांकि अभी तक हमने T-20 के मैच ज्यादा खेले हैं। ऐसे में उसमें ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करता हूं। वनडे में आपको विकेट लेना है, लेकिन इसमें अच्छी बॉल डालकर बस रन रोकना है।
सवाल : इकाना के पिच को आप कैसे देखते हैं? आप लोगों का मजबूत बेस क्या रहेगा?
जवाब : हमारी टीम स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों में ठीक में है। स्पिन में अमित मिश्रा, केपी हैं। दोनों ही काफी अच्छे हैं। मीडियम पेस में हमारे पास काफी अच्छे गेंदबाज हैं। मार्क वुड, आवेश खान और नवीनुल हक हैं। हालांकि विकेट तो अभी कुछ नहीं पता कि कैसा खेलेगा। लेकिन, दोनों ही क्षेत्र में हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं।
सवाल : रवि बिश्नोई अपने आप को टेस्ट क्रिकेट में कहां देखते है? प्राथमिकता किस क्रिकेट को देंगे आप?
जवाब : प्राथमिकता तो सभी क्रिकेट की रहेगी। जो क्रिकेट खेलने को मिलेगा, वह हम खेलेंगे। हालांकि यह जरूर है कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा खेलना चाहूंगा। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट अल्टीमेटम क्रिकेट है। आखिरी लक्ष्य वही होना चाहिए। जब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलो, लोग पूछते नहीं हैं।
सवाल : आप पहली बार IPL के माध्यम से T-20 खेलने जा रहे हैं। लखनऊ और इकाना को लेकर क्या अनुभव रहा?
जवाब : लखनऊ बहुत ही अच्छा शहर है। नवाबों का शहर है। रैली में उस दिन बहुत मजा आया। अभी तक लोग बहुत समर्थन दे रहे हैं। अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग समर्थन देंगे।
सवाल : रवि बिश्नोई IPL खेलते हैं, उनके करियर में इससे क्या चेंज आया?
जवाब : है।
सवाल : अमित मिश्रा से आपको किस तरह की मदद मिलती है?
जवाब : अमित भाई से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए बहुत साल खेला है। IPL में भी पहले सीजन है वह खेल रहे हैं। कोशिश होती है कि उनसे ज्यादा से ज्यादा गेम सीखूं। खासकर अंडर प्रेशर मैच को कैसे हैंडल किया जा सके।
सवाल : अनिल कुंबले के साथ क्या बॉलिंग को लेकर कभी बात होती है?
जवाब : उनके साथ दो साल काम किया है। बहुत कुछ सीखने को मिला है। बाकी शेन वार्न पसंदीदा बॉलर रहे हैं। मौजूदा समय में राशिद खान पसंद है। उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।
सवाल : अब बॉलिंग के साथ बैटिंग भी अच्छी आनी चाहिए। आप बैटिंग पर ध्यान देते हैं?
जवाब : बिल्कुल,कोशिश रहती है कि बैटिंग भी अच्छी की जाए। अभी वह टाइम आ गया है कि बॉलर को थोड़ी बहुत बैटिंग आनी चाहिए। क्योंकि, कभी भी बॉलिंग की जरूरत पड़ सकती है।
एक टिप्पणी भेजें