राजस्थान बिश्नोई समाचार जयपुर राजस्थान के सादुलपुर विधानसभा से विधायक कृष्णा पूनिया सीबीआई कोर्ट के आदेश के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुईं. बता दें कि कृष्णा पूनिया पर तत्कालीन थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
MLA Krishna Poonia: राजस्थान के चुरू जिले के सादुलपुर विधानसभा से विधायक कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia) सीबीआई कोर्ट (CBI Court) के आदेश के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुईं. MLA कृष्णा पूनिया के खिलाफ जमानती वारंट जारी होने के बाद सीबीआई कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से 4 मार्च को पेश होना था. इससे पहले ही MLA कृष्णा पूनिया के अधिवक्ता ने 2 मार्च को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर सीबीआई सीजेएम कोर्ट के आदेश को सेशन न्यायालय (Session Court) में चुनौती देते हुए रिवीजन याचिका (Revision Plea) पेश कर दी है.
सेशन कोर्ट ने मामले की सुनवाई को SC-ST कोर्ट में रेफर कर दिया है. सीबीआई सीजेएम कोर्ट के लिए गए संज्ञान का MLA कृष्णा पूनिया के समन की अभी तक तामील नहीं हई है. अब मामले की सुनवाई एससी एसटी (SC-ST) कोर्ट में ही होगी.
एक टिप्पणी भेजें