बिश्नोई प्रेस क्लब ने श्रम मंत्री का किया बहुमान राजस्थान बिश्नोई समाचार सांचौर बिश्नोई प्रेस क्लब की ओर से बिश्नोई समाज के पत्रकारों द्वारा बिश्नोई बाहुल्य क्षेत्र सांचौर को जिला बनाने के ऐतिहासिक फैसले पर रविवार को श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई को अभिनंदन पत्र देकर बहुमान किया गया इस दौरान श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा की मीडिया समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं समाज की सकारात्मक खबरों से समाज की प्रगति में अपना योगदान देवे आज का जमाना सोशल मीडिया का जिस पर नकारात्मक खबरों का बोल बाला ज्यादा रहता हैं इस दौरान नरेश खिलेरी सरनाऊ, विंजाराम डूडी, श्रीराम ढाका धोरीमन्ना, पुखराज लोल, घमाराम बागड़वा, ओमप्रकाश पंवार, भीखाराम गोदारा, दिनेश पुनिया चितलवाना,भीखाराम लोल सहित बिश्नोई समाज के मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें