राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर दो दिन पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जाट अधिवेशन चंडीगढ़ पंजाब में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया भी आमंत्रित थे जब उन्होंने मंच से अधिवेशन को संबोधित किया तब उनके मुख से किसी व्यक्ति विशेष फलोदी भादू परिवार के बारे में राजनीतिक को लेकर कुछ कटाक्ष कि गयी थी।
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया लोगों ने अनेक बातें लिखी। भादू परिवार को भी पूरानी बातों से बुरा लगा।
जाम्भोलाव मेले कि पूर्व संध्या पर रात्रि को 1 बजे देवेंद्र बुड़िया ने अपनी वेरिफाई फेसबुक पर माफी नामा पोस्ट किया।
कलम देवेंद्र बुड़िया
चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन में किसान कॉम के परस्पर भाईचारे और सहयोग, त्याग पर दिए गए वक्तव्य में वचनबद्धता के प्रसंग में बिना जानकारी कोई बेबुनियाद सुना सुनाए राजनीति किस्से का उदाहरण दे दिया मेरे द्वारा अनजाने में दिए गए उस व्यक्तव्य को सोशल मीडिया पर समाज और समाज के प्रतिष्ठित परिवार की गरिमा को ठेस पहुँची है जो बहुत ही गलत है क्योंकि मेरा कोई ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था
अगर मेरे द्वारा जाने अनजाने में कही गई बात से समाज के किसी भाई सेण की भावना आहत हुई हैं तो में सार्वजानिक रूप से माफ़ी चाहता हूं।
एक टिप्पणी भेजें