दूल्हा दुल्हन ने मांगा नशा मुक्त समाज व पर्यावरण संरक्षण का आशीर्वाद

नशा मुक्ति अभियान को मिल रही भारी सफलता
    राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना समाज सेवी व कृषि अधिकारी भानाराम नेण के छोटे भाई शिक्षक सहीराम के दो पुत्रों के विवाह कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण सेवक ओमप्रकाश वरिष्ठ अध्यापक कानासर, पर्यावरणविद खमुराम खीचड़, रेवेन्यू इंस्पेक्टर हड़मानराम तेतरवाल, भारमलराम भाखरी आदि शिक्षकों की पर्यावरण संरक्षण टीम फलौदी ने नशे की मनुहार न करने व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शर्त पर पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाकर ताम्बे के लोटों से जलपान करवाया, अन्न देवता का जूठन न छोड़ने का भी प्रभावशाली संदेश दिया तथा दूल्हा दुल्हन को कपड़े की थैली, ताम्बे का कलश भेंटकर वृक्षारोपण करवाया।
वरिष्ठ पर्यावरण संरक्षण सेवक ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि हमारी शिक्षकों की पर्यावरण टीम पिछले डेढ़ दशकों से यह पर्यावरण संरक्षण व समाज सुधार हेतु मुहिम चला रही है। इसी मुहिम के तहत हमारी टीम को तिलवासनी में भारी सफलता मिली इस कार्यक्रम में अफ़ीम डोडा की मनुहार पर शत प्रतिशत प्रतिबंध रहा व जुठन भी न के बराबर पर हुआ तथा इस अभियान में महिलाओं की विशेष रुचि व सहयोग देखने को मिला।
इस दौरान धोरीमन्ना निवासी युवा व दबंग गोरखपुर पुलिस अधीक्षक कृष्णकुमार खिलेरी ने कहा कि विवाह के समय हर व्यक्ति बहुत अच्छा करना चाहता लेक़िन उस समय उस परिवार के ऊपर नशे की मनुहार करने हेतु बहुत अधिक दबाव रहता लेक़िन पर्यावरण टीम उस दबाव को कम करने का प्रयास करती है।
इस अवसर पर गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक कृष्णकुमार विश्नोई, आरएएस भजनलाल खिलेरी, पूर्व विधायक मलखानसिंह, पूर्व विधायक अर्जुनलाल गर्ग, विधायक हीराराम मेघवाल, अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया, लोहावट प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश राव, कोच रणजीताराम धोलासर, डॉ मोनिका गोदारा गडरा, पटवारी रामकिशोरी विश्नोई ने नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए पर्यावरण टीम की विशेष सराहना की तथा आमजन से सहयोग की विशेष अपील भी की।
पर्यावरण सेवक ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि कृषि अधिकारी जोराराम नेण, कृषि सहायक निदेशक भानाराम नेण, केंद्रीय कारागाह जयपुर प्रभारी व उप अधीक्षक जेल सरोज विश्नोई, सरपंच अनिल विश्नोई, समाज सेवी भाखरराम, रावला कृषि मंडी सदस्य सोहनलाल नेण, व्याख्याता पुनाराम खोखर आदि ने तिलवासनी में मिली नशा मुक्ति अभियान की सफलता में बढ़चढ़ भाग लेकर मुहिम की सफलता में विशेष सहयोग किया तथा पूर्व केबिनेट मंत्री स्व रामसिंह विश्नोई की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

और नया पुराने