राजस्थान बिश्नोई समाचार हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के जूडो कोच विनीत बिश्नोई को राजस्थान राज्य सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। राजस्थान राज्य सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता 10 एवं 11 मार्च तक श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में जिला जूडो संघ श्रीगंगानगर एवं राजस्थान राज्य जूडो संघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान जूड़ो संघ की ओर से विनीत बिश्नोई की टूर्नामेंट डायरेक्टर पद पर नियुक्ति की गई है। नियुक्ति पर बिश्नोई ने राज्य संघ सचिव महिपाल ग्रेवाल (गुरु वशिष्ठ) व एसोसिएशन का आभार जताया। बिश्नोई की नियुक्ति पर खेल प्रेमियों की ओर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।
जूडो कोच विनीत बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता की खास बात यह रहेगी कि इस बार से प्रतियोगिता आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए करवाई जाएगी। टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तरीय रेफरी ही निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। कम्प्यूटराइज तरीके से ड्राज निकाले जाएंगे ताकि प्रतियोगिता निष्पक्षपूर्ण एवं आधुनिक तकनीक से करवाई जा सके। बिश्नोई ने बताया कि इस नई तकनीकी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम बार प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि इससे पूर्व भी विनीत बिश्नोई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिताओं मे रेफरी की अहम भूमिका निभा चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें