श्री बालाजी की प्राणीमित्र पूजा बिश्नोई रणथंभोर में सम्मानित


दी यंग वाइल्डलाइफ कंजर्वेशनिस्ट अवार्ड 2023 मिला

केवल तीन साल में  800 चिंकारे बचाने वाली प्रथम बेटी बनी पूजा

राजस्थान बिश्नोई समाचार नागौर टाइगर वाच रणथंभौर के तत्वावधान में श्री फतेह सिंह मेमोरियल लेक्चर एंड कंजर्वेशन अवॉर्ड 2023 का 11वां भव्य समारोह प्रतिवर्ष की भांति दी फतेहसिंह पब्लिक स्कूल, सवाई माधोपुर में बुधवार को आयोजित किया गया ।जिसमें जम्भेश्वर रेस्क्यू सेंटर श्रीबालाजी जिला नागौर की संस्थापक व संचालिका प्राणीमित्र कुमारी पूजा बिश्नोई को "दी यंग वाइल्डलाइफ कंजर्वेशनिस्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया ।
 उक्त वार्ड के लिए पूजा बिश्नोई के योगदान को सोशियल मीडिया पर देखकर ही चुना गया था। सम्मान आयोजन कमेटी की गत 9 फरवरी की बैठक में राष्ट्रीय पर्यावरणविद् वाल्मिक थापर एवं संजना थापर ने प्रस्ताव रखा और पूजा के प्रकृति प्रेम,दयाभाव को एक मिसाल बताया जिस पर  उक्त अवार्ड के लिए पूजा का चयन किया गया । टाइगर वाच रणथंभोर के कंजर्वेशन बायोलॉजिस्ट डॉ धर्मेंद्र खांडल ने एक पत्र जारी कर चयन की सूचना दी। डॉक्टर ने बताया कि रणथंभोर के टाइगर वाच संस्थान द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण में योगदान देने वाले प्रकृति प्रेमियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान व प्रोत्साहन दिया जाता है। जिसके लिए संपूर्ण भारतवर्ष में से योगदानकर्ताओं का चयन किया जाता है । टाइगर वाच का उद्देश्य है कि जो लोग वन्यजीव बचाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयास करते हैं वे रणथंभोर आए और अपनी कहानी सबके साथ साझा करें । पूजा ने भी इस दिशा में बहुत बड़ा योगदान दिया है । वह केवल 3 साल में 800 चिंकारा हिरण और अन्य वन्य प्राणियों की जान बचा चुकी है । इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा योगदान वन्य जीव व प्रकृति प्रेमियों के लिए प्रेरणा पुंज है। समारोह के मुख्य वक्ता फिल्मकार और प्रसिद्ध पर्यावरण लेखक प्रदीप कृष्णन ,वाल्मिक थापर,संजना थापर,नागौर में उपवन संरक्षक रह चुके आईएफ एस मोहित गुप्ता सहित सभी वक्ताओं ने प्राणीमित्र पूजा के योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया । पूजा ने भी वन्यजीव सेवा की कहानी बताई तथा आयोजकों और वक्ताओं का आभार जताया ।

Post a Comment

और नया पुराने