राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर जेगला के शहीद सांवरलाल खीचड़ की प्रतिमा लगाने के लिए आज फाउंडेशन निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने किया। इस फाउंडेशन का निर्माण विधायक कोष से होगा। इसकी लागत 4 लाख रुपए आएगी।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जेगला के लाडले वीर जवान सुबेदार सांवरमल खीचड़ राष्ट्र की सेवा करते हुए ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में शहीद हो गए थे। उन्होंने जेगला समेत नोखा का नाम रोशन किया। शहीद प्रतिमा लगाने के लिए फाउंडेशन निर्माण की नींव रखी गई है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहीद प्रतिमा लगाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें