चमक उठेगा फतेहाबाद
फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक दुड़ा राम के प्रयासों से हरियाणा सरकार द्वारा जिला के विभिन्न गावों में 25 करोड़ 40 लाख 52 हजार रुपये की लागत से लगभग 71 किलोमीटर लम्बी सडक़ के निर्माण व मरम्मत के लिए मंजूरी दी गई है। यह जानकारी देते हुए विधायक दुड़ा राम ने बताया कि इस राशि से जिला के लगभग 15 गांवों व ढाणियों में सडक़ो का निर्माण व मरम्मत की जाएगी। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि धांगड़ गांव में बस स्टेंड से बिश्नोई मंदिर तक 50 लाख 70 हजार रुपये की लागत से 65 मीटर लम्बी सडक़, 58 लाख 9 हजार रुपये की लागत से लगभग 6 किलोमीटर लम्बी बीघड़ से सालमखेड़ा रोड़, 85 लाख 14 हजार रुपये की लागत से 1.46 किलोमीटर लम्बी भुना जींग से भुना बाजार रोड़ तथा 4 करोड़ 30 लाख 92 हजार रुपये की लागत से लगभग 7 किलामीटर लम्बी खाराखेड़ी से खासा महाजन रोड़ बनाई जाएगी।
सड़कों का बिछेगा जाल
इसी प्रकार 31 लाख 15 हजार रुपये की लागत से भट्टु कलां गांव के खेल स्टेडियम की अप्रोच रोड़, मोहम्मदपुर रोही से खजूरी जाटी तक 21 लाख 41 हजार रुपये की लागत से 5.34 किलोमीटर लम्बी सडक़, गोरखपुर खजूरी जाटी गांव के लिए 55 लाख 62 हजार रुपये की 55 मीटर लम्बी फिरनी बनाई जाएगी। गांव काजल हेडी से खजूरी जाटी तक 4.90 किलोमीटर लम्बी सडक़ के लिए 22 लाख 41 हजार रुपये, दहमन से गोरखपुर होते हुए खजूरी जाटी तक की 7.70 किलोमीटर की सडक़ के लिए 2 करोड़ 74 लाख रुपये, मोहम्मदपूर रोही खजूरी रोड़ से ढाणी बालनवाली, बिश्नोई मंदिर तक 16 मीटर लम्बी सडक़ के लिए 15 लाख रुपये तथा गांव बिघड़ से गांव ढांड तक 7.24 किलोमीटर लम्बी सडक़ के लिए 4 करोड़ एक लाख 12 हजार रुपये की मंजूरी दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि झलनियां रोड़ से ढाणी माजरा तक 2.85 किलोमीटर लम्बी सडक़ एक करोड़ 98 लाख 73 हजार रुपये, बडोपल से काजल हेड़ी रोड़ 25 लाख 70 हजार रुपये की लागत से, लगभग 6 किलोमीटर लम्बी फतेहाबाद से माजरा रोड़ 50 लाख 17 हजार रुपये की लागत से, 4.38 किलोमीटर लम्बी मोहम्मदपुर रोही से काजल हेड़ी रोड़ तथा 96 मीटर लम्बी बडोपल-कुम्हारिया रोड़- गांव काजल हेड़ी 3 करोड़ 5 लाख 14 हजार रुपये की लागत से बनाई जाएगी।
इसके साथ-साथ 5.80 किलोमीटर लम्बी धारनियां से ढांड जाने वाली सडक़ पर 3 करोड़ 42 लाख 14 हजार रुपये, बरसीन से धांगड़ होते हुए ढाणी मास्टर सागरमल की 2.28 किलोमीटर लम्बी सडक़ पर 1 करोड़ 28 लाख 65 हजार रुपये, एमपी रोही सब यार्ड की झलनियां से खजूरी तक की 0.84 किलोमीटर लम्बी सडक़ पर 24 लाख 11 हजार रुपये तथा ढाणी माजरा में स्कूल से बिश्रोई मंदिर तक की 0.27 किलोमीटर लम्बी सडक़ पर 20 लाख 32 हजार रुपये खर्च किए जाएगें।
एक टिप्पणी भेजें