हरियाणा बिश्नोई समाचार पंचकूला बिश्नोई भवन/मन्दिर सैक्टर 15, पंचकूला का 18 वां स्थापना दिवस आगामी 25 मार्च को धूम धाम से मनाया जायेगा। इस उपल्क्ष में 24 मार्च सायं को श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के जागरण व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रसाद ग्रहण के बाद श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की ज्योति प्रज्वलित करके जागरण का शुभारम्भ होगें।
पंचकूला हरियाणा राज्य का एक महत्वपूर्ण शहर है, जो अपने आसपास प्राकृतिक वातावरण और एक बहुत बड़ा वन क्षेत्र को समेटे हुए हैं। पंचकूला अपने पास नहरों के लिए भी जाना जाता है, जो संपूर्ण राज्य की जलापूर्ति का काम करती है। पंचकूला शहर हिंदू और मुगल वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है। यदि आप भी पंचकूला आए हैं, तो यहां पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Shri Guru Jambheshwar Mandir And Bishnoi Bhawan, Street Number 2, Sector 15, Panchkula, Hariyana, 134113.
(श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर एवं बिश्नोई भवन, स्ट्रीट नंबर 2, सेक्टर 15, पंचकूला, हरियाणा, 134113.)
एक टिप्पणी भेजें