राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर धोरीमन्ना से मुक्ति धाम मुकाम के लिए निकले श्रद्धालु आज गिङा तहसील क्षेत्र से पैदल यात्रियों का मंडल सकङ सङक निकल रहा था। तभी कांग्रेस नेता बायतु विधायक हरीश चौधरी व बाङमेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बिश्नोई समाज के लोगों को देख सङक किनारे गाङी रोक नीचे उतर कर लोगों का स्वागत किया।
पैदल यात्रियों के प्रमुख भाजपा युवा नेता राणाराम ढाका ने बताया कि सड़क किनारे बैठ कर घर परिवार कि हथाई की श्रद्धालू ने आत्मीयता से संवाद किया और फोटो भी खिंचवाए। सरल स्वभाव के धनी है हरीश जी
जिओ नेटवर्क ऑपरेटर ओमप्रकाश गोदारा, अध्यापक सुरेश धेतरवाल,रामजीवन ढाका, गंगाविशन जांगु, सुरेन्द्र पुनिया ओमप्रकाश जांगु सहीत अनेक यात्रियों पैदल मुकाम के लिऐ यात्रा कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें