मैराथन:सोनड़ी से मुक्ति धाम मुकाम तक मैराथन दौड़

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर उपखण्ड मुख्यालय सेड़वा के निकटवर्ती विष्णु धाम सोनड़ी से गुरुवार को मुक्ति धाम मुकाम 550 किलोमीटर पर्यावरण जागरूकता संदेश मैराथन दौड़ बिश्नोई समाज सेवा समिति सोनड़ी के अध्यक्ष हरीराम खिलेरी, पूर्व उपप्रधान रघुनाथराम खिलेरी, सोनड़ी सरपंच भारमलराम खिलेरी सहित हजारों पर्यावरण प्रेमियों द्वारा फौजी धावक पुखराज नागल को ध्वज थमा कर रवाना किया जाएगा। जो 4 जिलों में पर्यावरण का संदेश देते हुए 50 घंटों में मुक्तिधाम मुकाम पहुंचकर इतिहास रचेगा।

पर्यावरण जागरूकता संदेश मैराथन दौड़ के धावक पुखराज नागल ने बताया कि आमजन में पर्यावरण जागरूकता संदेश को लेकर सोनड़ी से मुक्ति धाम मुकाम तक पर्यावरण जागरूकता मैराथन दौड़ बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर सहित 4 जिलों से होकर 19 फरवरी को विश्नोई समाज के महाकुंभ मुक्ति धाम मुकाम में लगने वाले सोमवती अमावस्या मेले के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

नागल ने बताया कि सोनड़ी से मुक्ति धाम मुकाम 550 किलोमीटर की दूरी को 50 घंटे में तय करके इतिहास रचा जाएगा। जो अब तक की सबसे कम समय में अधिक किलोमीटर की दूरी का रिकॉर्ड होगी। पुखराज नागल इससे पूर्व गौमाता, वन्यजीव व शहीदों के प्रति अथाह प्रेम के कारण जीवन में मैराथन दौड़ के माध्यम से आमजन तक संदेश पहुंचाने को लेकर मैराथन दौड़ को अपनाया।

Post a Comment

और नया पुराने